कुछ उमंगें जो ख्वाइसों के साथ जुडी हुयी हैं
और कुछ ख्वाइसें जो अपनों से जुडी हुयी हैं
और कुछ अपने जो एन रिश्तों से बंधें हुए हैं
और कुछ रिश्ते जो जिंदगी से जुड़े हुए है
—
और ये जिंदगी जो कई सरे रिश्तों से घिरी हुयी है
और एक कोई खास रिश्ता जो मन की दहलीजों पर
कई सारे सपने सजाता है ,और वही रिश्ता
आपके मन में घर कर जाता है
जहाँ अरमानों के दीप जलतें हैं
और खुशियों की लहर दौड़ती है
—
और उसी खाश रिश्ते से कई सारी ख्वाइसें जुडी हैं
और ये रिश्ते ही हमें सुख और दुःख का अनुभव करा हैं
कभी ह्सातें तो कभी रुलाते भी हैं
पर ये सच है की जिंदगी में कई सारे एहसास दिलाते हैं
—
—
वही एक खाश रिश्ता अगर आपकी जिंदगी से निकल जाये
तो जिंदगी बिरान लगने लगती है
भीड में भी तन्हाई नज़र आती है
ख़ुशी में भी हों तो याद उसी की आती है
0 टिप्पणियाँ