माँ ने मुझे लड़ना सिखा दिया

मेरी माँ ने मुझे लड़ना सिखा दिया 
जब छोटी थी चल नहीं पाती थी 
उंगली पकड़ कर चलना सिखा दिया 
मेरी माँ ने मुझे लड़ना सिखा दिया|

*****


मेरी माँ ने मुझे लड़ना सिखा दिया (कविता )
बचपन में जब गिरती थी 
तो चोट लगने पर रोटी थी 
 देखो मर गयी चीटीं कहकर
 दर्द को भूलना सिखा दिया  
मेरी माँ ने मुझे लड़ना सिखा दिया|


****
 
बचपन में जब स्कूल जाने से डरती थी 
तो माँ खुद ही क्लास मेरी लेती थी 
 माँ ने मुझे पढना सिखा दिया 
मेरी माँ ने मुझे लड़ना सिखा दिया |

*****

बचपन में जब शैतानियाँ करती थी 
तो माँ पुरे मुह्हल्ले में हमे दौड़ती थी 
उस दौड़ ने आज जिंदगी का
 सफ़र तय करना सिखा दिया 
मेरी माँ ने मुझे लड़ना सिखा दिया|


*****

 बचपन में आदर्श कहानियां सुनती थी माँ 
ताकि मै गलत संगति में न पडू
 किसी का गलत न करूँ, 

*****

आज उन्ही आदर्शों ने
 आगे बढ़ना सिखा दिया 
मेरी माँ ने मुझे लड़ना सिखा दिया |

*****
 
माँ ने बहुत सारे दुःख
 एकदम ख़ामोशी से सहे 
माँ के उन दुखो ने हमे 
संभालना सिखा दिया 
मेरी माँ ने मुझे लड़ना सिखा दिया |

*****

कभी जो गिरी तो उठकर
 चलना सिखा दिया 
मेरी जिन्दगी में मेरी माँ का
 बहुत बड़ा किरदार है|

*****

खुद टूटकर दूसरों को
 जोड़ना सिखा दिया  
मेरी माँ ने मुझे लड़ना सिखा दिया |